किसानों को समय पर और आसानी से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय बैंकों द्वारा यह योजना शुरू की गयी | इस योजना के तहत पात्र किसानों को 50000 से 300000 तक का ऋण कम ब्याज़ दर पर मिल जाता है | अन्नदाताओं के हित मे यह बहुत ही अच्छी योजना है , योजना के तहत मिलने वाले ऋण से किसान समय रहते खेती के उपकरण ,बीज व अन्य जरूरत के सामान खरीद सकता है | किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत केसीसी धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है | जो इस प्रकार है – मृत्यु पर 50000 रुपए विकलांगता पर 25000 रुपए , इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष तक कवर प्रदान किया जाता है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ
1.किसान क्रेडिट कार्ड होने से किसान को हर साल ऋण प्रक्रिया से मुक्ति मिलती है |
2.बिना किसी चिंता के किसान खाद, बीज और कीटनाशक खरीद सकता है |
3.केसीसी लोन को चुकाने का समय किसान की सुविधा के लिए फसल बिकने के बाद होता है |
4.केसीसी के ज़रिये किसान बैंक की किसी भी शाखा से लोन ले सकता है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
1. खेती कार्य से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, चाहे वो अपने खेत मे काम करता हो या किसी और की जमीन पर खेती करता हो, केसीसी बनवा सकता है |
2. लोन की अवधि समाप्त होने तक आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए |
3. 60 साल से अधिक उम्र के किसान के लिए सह आवेदक की अवश्यकता होती है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1.बेसिक डॉक्युमेंट्स जैसे- आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
2.आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया
1. बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें।
2. अपलाई (apply)’ बटन पर क्लिक करें।इससे आप ऑनलाइन आवेदन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
3. फॉर्म में निर्देशित जगहों को भरें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. फॉर्म सबमिट करने के बाद एक ऐप्लीकेशन रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा।इसे नोट कर लें और बाद में किसी भी तरह की जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल करें।