महिला सुरक्षा

देश और प्रदेश मे जो माहौल है उसे देखते हुये यह आर्टिकल शेयर करना जरूरी था | आइये जाने 

महिला सुरक्षा के प्रयासों कि कहानी ट्रैफिक डीसीपी श्री राहुल प्रकाश की जुबानी 

राहुल जी के अनुसार- महिलाएं पीछे ना हटे बल्कि अपनी शक्ति को पहचानें और हौंसलों के साथ आगे बढ़े |
घर के भीतर हो या बाहर सशक्त बनें और आत्मसम्मान से जीएं | जयपुर पुलिस की अगर हम बात करें तो अबला नारी का मिथक तोड़ने के लिए सतत प्रयास  कर रही है ,नारी को आगे बढ़ाने के लिए ही राजस्थान पुलिस भर्ती मे 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए है | महिला सुरक्षा और नवाचारों की कड़ी मे ही अब नगरीय परिवहन की बसों मे विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वुमन सेंसिटिव सिक्यूरिटी ऑडिट कराने की योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है ,इसके तहत विशेष महिला कमांडो दस्ता सामान्य वस्त्रों मे मुस्तेद रहेगा जो महिला सुरक्षा की स्थिति का अनुभव करेगा और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा | इसी योजना के दूसरे चरण मे वर्दिधारी महिला कमांडों लोकपरिवहन की बसों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मुस्तेद रहेगी |

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें –

http://epaper.patrika.com/2162061/Rajasthan-Patrika-Jaipur/Rajasthan-Patrika-Jaipur#page/6/2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *