नए मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान की नई सुबह!

राजस्थान की जनता का भरोसा जीत कर राज्य के विकास और बेहतर भविष्य के लक्ष्य के साथ नए
मुख्यमंत्री के रूप में श्री भजन लाल शर्मा प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। करीब 34 साल से
राजनीति में सक्रिय श्री भजन लाल राजस्थान के 16 वें मुख्यमंत्री बने हैं। मूल रूप से भरतपुर से संबंध रखने
वाले नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री, प्रदेश की जनता को सुरक्षा, सुशासन और विकास देने की अपनी प्रतिबद्धता
को दर्शाते हुए सत्ता संभालने जा रहे हैं।
भाजपा की टिकट पर पहली बार सांगानेर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक और फिर मुख्यमंत्री तक
के सफर को तय करने के पीछे उनका सादा व्यक्तित्व, काम के प्रति निष्ठा और जनसेवा की भावना सर्वोपरि
रही है। राजस्थान की मिट्टी से जुड़ाव के चलते वह राज्य की बुनियादी ज़रूरतों से भली भांति वाकिफ हैं,
उन्होंने अपने वक्तव्य में इस बात को दोहराया भी कि राजस्थान का विकास उनकी पहली प्राथमिकता
रहेगी। 
वह राजनीति के पुराने चेहरे हैं लेकिन राजस्थान की प्रमुख पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रतिनिधित्व
करने वाले वह एकदम फ्रेश फेस हैं। यही वजह है कि जनता और प्रशासनिक हलके दोनों ही उनकी
कार्यशैली और नीति निर्धारण को देखने के लिए बेहद उत्सुक नज़र आ रहे हैं। आशा की जा सकती है कि एक
नया चेहरा होने के साथ ही वह एक नई ऊर्जा से प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे
और प्रदेश की जनता के लिए एक बेहतर प्रशासक और एक बेहद पारदर्शी, प्रतिभावान एवं प्रदेश को हर
क्षेत्र में कीर्ति दिलाने वाले मुख्यमंत्री साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *